वैवाहिक जीवन के तनाव के लिए –
हर व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना चाहता है. हर शादीशुदा जोड़े की यही इच्छा होती है की उनके वैवाहिक जीवन में हमेशा प्यार बना रहे, पर कभी कभी कुछ करने की वजह से ऐसा हो नहीं पाता है पति पत्नी के बीच तनाव आ जाता है. अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे है तो इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके वैवाहिक जीवन का कलेश पूरी तरह से दूर हो जायेगा.
बहुत बार वैवाहिक जीवन में अकारण ही आर्ग्युमेंट्स और विवाद बढ़ने लगते हैं जिससे पति-पत्नी के बीच एक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और पूरा वैवाहिक जीवन बाधित होने लगता है तो बहुत बार ऐसा भी देखने को मिलता है के कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में अक्सर ही तनाव और आर्ग्युमेंट्स की स्थिति बनी रहती है. . . तो ज्योतिषीय दृष्टि से ऐसा कुछ विशेष ग्रहयोगों के कारण ही होता है पुरुषों की कुंडली में सप्तम भाव और शुक्र वैवाहिक जीवन व पत्नी सुख को नियंत्रित करते हैं तो स्त्रियों की की कुंडली में सप्तम भाव और मंगल वैवाहिक जीवन और पति सुख को नियंत्रित करते हैं, तो पुरुषों की कुंडली में सप्तम भाव और शुक्र पीड़ित होने तथा स्त्रियों की कुंडली में सप्तम भाव व मंगल पीड़ित होने पर ही वैवाहिक जीवन में उतार चढाव या तनाव की स्थिति बनती है और ऐसा कुंडली में बने जन्मकालीन योगो के कारण भी होता है और कई बार वर्तमान गोचर ग्रहों के कारण अस्थायी रूप से भी तो किसी भी प्रकार यदि आपके वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति रहती है तो ये कुछ विशेष उपाय आपके लिए बहुत सहायक और वैवाहिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करने वाले होंगे और नियमित रूप से इन उपायों को करने पर निश्चित ही वैवाहिक जीवन की समस्याओं के सकारात्मक परिवर्तन आएंगे –
उपाय –
1. पुरुष जातक ॐ शुम शुक्राय नमः का जाप करें (एक माला रोज)
2. स्त्री जातक ॐ अंग अंगारकाय नमः का जाप करें (एक माला रोज)
3. पुरुष प्रत्येक शुक्रवार को रोटी के साथ पांच बताशे गाय को खिलाएं।
4. स्त्रियां प्रत्येक मंगलवार को गाय को गुड़ खिलाएं।
5. जहाँ तक संभव हो अपने घर और बैडरूम की उत्तर दिशा को हल्का और साफ़ रखें।
6. बैडरूम में हलके गुलाबी रंग का प्रयोग करें और गहरे रंगों से बचें।
7 – रोज रात में सोने से पहले चने की दाल को भिगो दे. सुबह उठने पर नहाने के बाद इसे गुड़ में मिलाकर किसी गे को खिला दे. इसके अलावा भगवान् विष्णु के मंदिर में जाकर बेसन के लड्डू चढ़ाये गरीबो में बाँट दे.
8-नियमित रूप से थोड़े से केसर को दूध में भिगो कर अपनी नाभि में लगाए, रोज केसर के दूध का सेवन करे.
9-हर गुरुवार के दिन केले की जड़ का पूजन चने की दाल गुड़ से करे, गरीबो को केलो का दान करे.
10-किसी भी देवी के मंदिर में जाकर देवी माँ को सिंदूर अर्पित करे पांच सुहागनों को सिंदूर को उपहार स्वरुप दे.
11-शुभ फल पाने के लिए करे पारद से बने गणेशजी की पूजा
12-भगवान को मधुपर्क चढाने से होती है सभी मनोकामनाएं पूरी
13-गणेशजी की पूजा में ज़रूर करे शमी के पत्तो का प्रयोग
अपने किसी भी व्यक्तिगत प्रश्न या जिज्ञासा के लिए हमसे ऑनलाइन कंसल्ट करें क्लिक करें ये लिंक –www.kundlispecialist.com
For the Stress of Marital Life –
Every person wants to make their marriage happy. It is the desire of every married couple to always remain in love with their marriage, but sometimes there is no reason to do that due to doing something. There is tension between husband and wife. If you are experiencing similar problems, then for this, we are going to tell you some remedies which will make the marriage of your marriage completely away.
Often, arguments and disputes arise in the marital life, because of which there is a situation of tension between the husband and wife and the whole marital life starts to be disrupted, so many times it is possible to see that some people’s marital life Often the situation of stress and arguments remains. . .
So from astrological point of view, this is due to some special planetary arrangements. In the horoscope of men, Venus is the seventh house and Venus controls the life and wife’s pleasure. In the horoscope of women, the seventh house and the husband control the marriage and husband happiness,
So, in the horoscope of the men’s seventh house, and Venus suffering, and in the horoscope of women, only after the seventh house and the death of Mars, there is a rise or tension of marital life and also due to the birth of yoga in this horoscope and many times If in any way, if there is a situation of stress in your marital life temporarily due to the current transit planets
So these special remedies will be very positive for you in a very helpful and marital life, and on a regular basis these measures will surely lead to positive changes in marital problems –
Solution You Can Find From Above As i have write already in my 1st Paragraph
Feel Free to Contact With AstrologerNitinBharguvanshi www.kundlispecialist.com
causes of stress in marriage-top 10 stressors in marriage-marriage stress test-stressful marriage depression-my husband is causing me stress-marital stress definition-stressful marriage quotes-stress in marriage making me sick-how to handle stress in marriage-top 10 stressors in marriage-how to live in a stressful marriage-marriage stress test-my husband is causing me stress-marital stress definition-stressful marriage quotes-stressful marriage depression,
Your email address will not be published. Required fields are marked *
2017 Powered By Kundli Specialist